• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*समाज सेविका डॉक्टर श्वेता पाराशर न्यू सहारा हॉस्पिटल डायरेक्टर ने की गुरसराय के परकोटा मोहल्ले में विराजमान मां जगदंबा की पूजा अर्चना*

*समाज सेविका डॉक्टर श्वेता पाराशर न्यू सहारा हॉस्पिटल डायरेक्टर ने की गुरसराय के परकोटा मोहल्ले में विराजमान मां जगदंबा की पूजा अर्चना*

रिपोर्ट, ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार

गुरसराय–कस्बा गुरसराय की परकोटा बडखेरा मोहल्ला में कुशवाहा समाज के नवयुवक कमेटी द्वारा नवरात्रि के पर्व पर विराजमान मां जगदंबा की पूजा अर्चना की जाती है एवं छोटे-छोटे बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाता है। जिसके चलते आज समाज सेविका डॉक्टर श्वेता पाराशर न्यू सहारा हॉस्पिटल डायरेक्टर के द्वारा मोहल्ला परकोटा बरखेड़ा मैं शारदीय नवरात्रि के दौरान मां जगदंबा की आरती की। तथा आरती के पश्चात छोटे-छोटे बच्चों द्वारा रामलीला का कार्यक्रम किया गया रामलीला में छोटे-छोटे बच्चों ने बहुत ही अच्छे ढंग से अपनी प्रस्तुति दी। बच्चो ने अपने कार्यक्रम से पंडाल में बैठे सभी भक्तों का मन मोह लिया। वही समाज सेविका डॉक्टर श्वेता पाराशर ने बच्चों की प्रस्तुति देखकर बच्चों का प्रोत्साहन किया। तथा उन्होंने कहा की ऐसे धार्मिक प्रस्तुतियों से बच्चों में निखार आता है। तथा आगे अग्रसर होते हैं। वही डॉक्टर श्वेता पाराशर ने कहा कि मैं हमेशा समाज सेवा करता हूं। तथा मुझे समाज सेवा करने का बहुत ही शौक है। जहां भी कोई ऐसे धार्मिक कार्य होते हैं वहां हम अपनी हाजिरी जरूर लगाते हैं उन्होंने यह भी कहा माता रानी सभी के साथ साथ मेरे ऊपर भी कृपा करे रहे तो हम हमेशा समाज सेवा करते रहेंगे ।उन्होंने कहा कि हमें बहुत खुशी होती है जब कहीं ऐसे धार्मिक प्रोग्रामों में जाने का सौभाग्य प्राप्त होता है। तथा गरीबों एवं असहाय की सेवा करने में भी हमें बहुत खुशी मिलती है।

 

Jhansidarshan.in