• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*13 किलो मीटर लंबी सड़क चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट,आखिर जिम्मेदार कौन*

*13 किलो मीटर लंबी सड़क चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट,आखिर जिम्मेदार कौन*

*रिपोर्ट, ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार*

*गरौठा (झांसी)* गरौठा विधानसभा में भसनेह से गरौठा को जोड़ने वाली सड़क के लिए कुछ माह पहले 13 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कराया गया था लेकिन सड़क की गुणवत्ता को देखकर ऐसा लगता है की यह सड़क करीब 50 साल पहले बनाई गई हो। यह सड़क महज कुछ माह पहले ही बनाई गई थी और इस सड़क का निर्माण कार्य लगभग तीन-चार माह में ही पूरा कर दिया गया था। इन 14 गांवों को जोड़ने वाली सड़क पर डामरीकरण का नामोनिशान तक नहीं है सड़क के नाम पर केवल सूखी गिट्टी के साथ मिट्टी ही दिखाई दे रही है यहां के लोगों ने सोचा था कि यह सड़क बन जाने से लगभग 14 गांवों के लोगों के भाग्य खुल गए हैं। कई वर्षों से खराब पड़ी सड़क का निर्माण कार्य योगी सरकार के कार्यकाल में पूरा हुआ है। ग्रामीणों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं तहसील आने जाने के लिए सुविधा मुहैया हो गई है परंतु कुछ महीने बाद गांव की जनता अपने आप को एवं ठेकेदार तथा पीडब्ल्यूडी विभाग के कारनामों से अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है अब देखना यह है कि जहां पर एक ओर योगी सरकार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ मुहिम छेड़े हुए हैं वहीं दूसरी ओर योगी सरकार में कुछ भ्रष्ट ठेकेदार एवं अधिकारी भ्रष्टाचार से बाज नहीं आ रहे हैं अब देखना यह है की भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही होती या नहीं और अगर होती है तो कब यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है।

Jhansidarshan.in