मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में ऑक्सिजन प्लांट हुआ शुरू , कोरोना की तीसरी लहर के लिए संसाधन हुए मजबूत
कोरोना की तीसरी लहर में बचाव के साथ उपचार के संसाधनों को बढ़ाते हुए जिला अस्पताल में पांच सौ एलपीएम क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की गई है। प्लांट का निर्माण पीएम केयर फंड से किया गया है। इस ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन जिलाधिकारी जालौन प्रियंका निरंजन, कालपी विधायक नरेंद्र सिंह जादौन , सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा की मौजूदगी में प्रधानमंत्री ने देश भर में पीएम केयर फंड से निर्मित कई ऑक्सीजन प्लांटों का उद्घाटन एक साथ किया।
जिला पुरुष अस्पताल में 500 लीटर और मेडिकल कॉलेज में 1000 की क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन किया गया सभी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिलाधिकारी ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर पूजन अर्चन कर इसका शुभारंभ किया जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि प्रधानमंत्री की पहल से शुरू ऑक्सीजन प्लांट का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को मिलेगा। जिले में 4 ऑक्सिजन प्लांट बनकर तैयार हो चुके है। इससे प्रति मिनट एक हजार लीटर ऑक्सीजन मरीजों को मिल सकेगा। अस्पताल में मरीजों की सुविधा में अन्य योजनाओं पर भी काम शुरू है।
सदर विधायक ने बताया कोरोना को देखते हुए संसाधनों को मजबूत किया जा रहा है जिला अस्पताल में हर बेड तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए पाइपलाइन पहले ही बिछा दी गई थी। ताकि आईसीयू और चाइल्ड केयर यूनिट के साथ सामान्य वार्ड के हर बेड में भर्ती मरीजों को जरूरत के अनुरूप ऑक्सीजन मुहैया कराया जा सके। प्रधानमंत्री केयर फंड के माध्यम से बुधवार को एमजीएम अस्पताल में 500 लीटर प्रति मिनट और मेडिकल कॉलेज के साथ कोंच सीएचसी पर भी प्लांट आज से शुरू हो गया है।