एनजीटी की तीन सदस्यी टीम पहुंची बंधौली घाट, अवैध खनन के कई अहम सुराग जुटाये, कोर्ट में करेगी पेश
अवैध खनन को लेकर जालौन का उरई तहसील क्षेत्र में आने वाला बंधौली घाट हमेशा सुर्खियों में बना रहता है, इसी को लेकर बीते दिन जालौन की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने खदान शुरू होने से पहले ही घाट पर निरीक्षण किया था, ठीक उसके 2 दिन बाद दिल्ली की एनजीटी की 3 सदस्य टीम ने भी इस घाट का निरीक्षण किया, साथ ही वहां से कई अहम सबूत जुटाए हैं जो अवैध खनन से जुड़े हुये थे। एनजीटी की टीम ने बताते हुए उन्हें अपने साथ दिल्ली ले गए और कोर्ट में पेश करेगी। बता दें कि जालौन का बंधौली घाट पिछले कई वर्षों से सुर्खियों में बना हुआ है और यह सुर्खियां हमेशा अवैध खनन को लेकर रहती हैं बीती सपा सरकार में भी इसकी गूंज दिल्ली तक पहुंची थी जिसके बाद सीबीआई ने हमीरपुर जालौन सहित कई इलाकों में छापेमारी की थी जिसके तार जिलाधिकारी और सरकार तक भी पहुंचे थे इसी से जुड़े कई साक्ष्य लेने के लिए दिल्ली से एनजीटी की 3 सदस्यी टीम भी आई हुई थी, बंधौली के खंड संख्या 4 और 5 पर एक एक बिंदु पर जांच की जहां पर एनजीटी को कई पुख्ता सबूत अवैध खनन के मिले जहां पर उन्होंने उन सबूतों को एकत्रित करते हुए गोपनीय तरीके से दिल्ली ले गए जहां वह सुप्रीम कोर्ट में पेश करेंगे बता दें कि यहां पर पिछले कई वर्षों से अवैध खनन का कारोबार फूल रहा था जिसके बाद एनजीटी में लगातार शिकायत की जा रही थी कि नदियों से बालू को निकाला जा रहा है और पर्यावरण संरक्षण को भी नुकसान हो रहा है जिसके बाद ही एनजीटी ने गुपचुप तरीके से यह है कार्रवाई की है।