• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*जालौन में दिखा तेज रफ्तार का कहर, सड़क पर काम कर रहे 4 मजदूरों को मौरम भरे ट्रक ने रौंदा*

*जालौन में दिखा तेज रफ्तार का कहर, सड़क पर काम कर रहे 4 मजदूरों को मौरम भरे ट्रक ने रौंदा*

*घायल होने पर कदौरा सीएचसी में कराया भर्ती,हालत नाजुक होने पर उरई किया रेफर*

जालौन में रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां मौरम भरे ट्रक ने सड़क पर काम कर रहे चार मजदूरों को रौंद दिया, जिससे यह मजदूर घायल हो गये। इस हादसे को देख काम कर रहे अन्य मजदूरों ने ट्रक चालक को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पुलिस ने घायल पड़े सभी मजदूरों को कदौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्रथम उपचार करने के बाद उन्हें उरई जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
घटना कालपी कोतवाली क्षेत्र के लमसर गांव के पास की है। बताया गया है कि जोल्हूपुर-हमीरपुर मार्ग के मध्य में स्थित घटोई बाबा पुल पर सड़क निर्माण का काम चल रहा था, वहां पर रामपुर-जोल्हूपुर के रहने वाले कमरू पुत्र ज्वाला सिंह, सुरेंद्र पुत्र लालाराम, विनोद पुत्र प्रकाश तथा अमित पुत्र आसाराम सहित दर्जनों मजदूर काम कर रहे थे। जब यह मजदूर सड़क किनारे गिट्टी भरने का काम कर रहे थे, तभी मोरम भरकर तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने सभी मजदूरों को टक्कर मार दी, जिससे यह मजदूर घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक अपना संतुलन खो बैठा जिससे ट्रक रेलिंग किनारे खड़ा हो गया। हादसे को देख काम करने वाले मजदूरों ने चालक को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन चालक मौके से भाग गया। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही कालपी कोतवाली के ज्ञान भारती चौकी प्रभारी अखिलेश द्विवेदी तथा कालपी सीओ वीरेंद्र श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कदौरा में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने प्रथम उपचार करने के बाद उन्हें उरई जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने मोरम भरे ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है, साथ ही चालक की पुलिस तलाश कर रही है।

Jhansidarshan.in