• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*जालौन डीपीआरओ की कार्यप्रणाली से कर्मचारियों में भारी आक्रोश,रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी*

*जालौन डीपीआरओ की कार्यप्रणाली से कर्मचारियों में भारी आक्रोश,रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी*

जालौन के जिला पंचायत राज अधिकारी डॉ अवधेश कुमार अपनी कार्यप्रणाली को लेकर आए दिन सुर्खियों में बने रहते है आज कलेक्ट्रट परिसर में बने पंचायती राज विभाग में काम करने वाले सभी कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार करते हुए हल्ला बोल दिया है कर्मचारियों का आरोप है कि डीपीआरओ कर्मचारियों के साथ गाली गलौच करते है साथ ही विभाग में कार्यरत महिला कर्मचारीयो ने बताया कि उनका मानसिक रूप से शोषण किया जा रहा है।

कार्य का बहिष्कार कर रहे कर्मचारियो ने बताया शाषन की मंशा से की अच्छे माहौल में आफिस के अंदर कार्य किया जाए जिससे सरकार की योजनाओं का किर्यान्वन किया जाता है लेकिन जिला पंचायत राज अधिकारी की भाषा शैली और महिला कर्मचारियों के साथ काम करने तरीका गलत है हम सभी कर्मचारी डीपीआरओ के व्ययहार से तंग आ चुके है हम सभी कई सालों से इस विभाग में काम कर रहे हैं लेकिन इतने अव्यवहारिक अधिकारी आज तक नही आए अतः हम सभी जब तक कार्य बहिष्कार जारी रखेंगे जब तक उच्च अधिकारी कोई समाधान निकाल ले ।

इस मामले में डीपीआरओ डॉ अवधेश सिंह से बात की गई तो वो मीडिया से बचते नज़र आए जब पूछा गया तो उन्होंने कर्मचोरियो के आरोप को गलत बताया साथ ही जो कर्कमचारी काम नही करते उन्हें चेतवानी देने का कार्य किया किया जाता है।

Jhansidarshan.in