• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जिला पंचायत की तीन सड़क परियोजनाओं की सीडीओ करेंगे जांच

By

Oct 6, 2021

जिला पंचायत की तीन सड़क परियोजनाओं की सीडीओ करेंगे जांच

कार्यदाई संस्थाओं द्वारा पूर्ण किए गए कार्यों को तत्काल हैंडओवर करने के निर्देश

यूपीसिडको द्वारा उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष कम व्यय करने पर स्पष्टीकरण लिए जाने के निर्देश

धनराशि उपलब्ध होने के बाद भी व्यय की स्थिति बेहद असंतोषजनक, कार्यदाई संस्थाएं कार्य तत्काल पूर्ण करायें

10 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण की सूची तत्काल तैयार कराएं

कार्यदाई संस्थाएं कार्य गुणवत्ता और समय सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें

निर्माण कार्य की गुणवत्ता यदि जांच के दौरान दोयम दर्जे की पायी जाती है तो सख्त कार्यवाही की जाएगी

झांसी: जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनान्तर्गत कराये जा रहे निर्माण कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि यदि हमारी इच्छा शक्ति मजबूत है और हम अपने कार्य के प्रति संकल्पित है तो निसंदेह कार्य गति और गुणवत्ता के साथ समय पूर्ण होंगे।
जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की समीक्षा से पूर्व जनपद की बेहद महत्वकांक्षी परियोजना झांसी-बबीना चौड़ीकरण कार्य की जानकारी ली उन्होंने निर्देश दिए कि कार्य जल्द पूर्ण किया जाए। समीक्षा के दौरान उन्होंने ब्लू व्हेल से हंसारी तक सड़क/ डिवाइडर को और बेहतर करने के साथ वृक्षारोपण कराए जाने के लोक निर्माण विभाग निर्देश दिए।
बैठक में 50 लाख लागत की सड़क परियोजनाओं की समीक्षा में जिला पंचायत द्वारा 3 सड़क निर्माण जिसमें ग्राम बख्तर से मध्य प्रदेश सीमा तक लेपन कार्य, धमनापायक तिलैरा संपर्क मार्ग मे लेपन कार्य, भरोसा ग्राम संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य शामिल है की जानकारी ली। तीनों सड़क की कुल लम्बाई 100.95 किमी है, स्वीकृत लागत 213.97 करोड़ तथा अवमुक्त धनराशि 110.18 करोड़ माह तक व्यय 107.09 करोड़ किया गया। जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि कार्य गति के साथ समय सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक में 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्य (सड़क निर्माण छोड़कर) में यूपीएससीआईडीसी के कार्यो की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि यूपीसिडको द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में 06 कार्य कराये जा रहे है जिसकी लागत स्वीकृत लागत 33.88 करोड़ है तथा अवमुक्त 29.16 करोड़ तथा व्यय मात्र 22.04 करोड़ है। उन्होंने बैठक अग्निशमन केंद्र समथर के अनाआवासीय एवं आवासीय भवन निर्माण की समीक्षा करते हुए कहा कि उपलब्ध धनराशि ₹05 करोड़ के सापेक्ष मात्र 02.40 करोड़ ही व्यय करने पर स्पष्टीकरण लिए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कार्यदाई संस्था द्वारा मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में जमनास्टिक हॉल के निर्माण की जानकारी ली और हैंडओवर की कार्यवाही पूर्ण करने को कहा, उन्होंने नर्सेज हॉस्टल मेडिकल कॉलेज को भी हैंडओवर करने के निर्देश दिए। जल्दी पूर्ण करते हुए उद्घाटन कराए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं (सड़कों को छोड़कर) की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि यदि कार्यदायी संस्था द्वारा 10 करोड़ से अधिक परियोजना हैं और जो अक्टूबर माह में पूर्ण होगी उसे लोकार्पण हेतु सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए।
विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा रनगुवां ग्राम समूह पेयजल योजना व खड़ौरा ग्राम पेयजल योजना की समीक्षा की। रनगुवां ग्राम समूह पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि कोबिट संक्रमण की अभी समस्या नहीं है अत: कार्य गति के साथ पूर्ण किया जाए।
बैठक में उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद, उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम, सिंचाई विभाग, पैकफेड झांसी, मंडी परिषद झांसी, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग झांसी, सीएनडीएस आदि कार्यदाई संस्थाओं के निर्माण कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार,पीडी डीआरडीए उपेंद्र पाल, डीडीओ सुनील कुमार, अधिशासी अभिंयता पीडब्ल्यूडी बीएल सिंह, अधिशासी अभिंयता सुनील कुमार, अधिशासी अभिंयता वेतबा उमेश कुमार, अवर अभियंता टी आर यादव सहित लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारी उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in