अटल चौक, महाराणा प्रताप चौक, सरदार पटेल चौराहे का सौन्दर्यीकरण करायें
माहिल तालाब के सौन्दर्यीकरण पर रु 04 करोड़ व्यय की जांच के निर्देश
राजकीय इन्टर कालेज के पास अवैध अतिक्रमण हटवाने के निर्देश
झांसी: मण्डलायुक्त डॉ अजय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में उरई विकास प्राधिकरण की 21वीं बोर्ड बैठक कमिश्नरी सभागार में आयोजित की गयी। जिसमें बोर्ड के नामित सदस्यों द्वारा पूर्व बैठक में अटल चौक, महाराणा प्रताप चौक, सरदार पटेल चौराहे के सौन्दर्यीकरण का सुझाव प्रस्तुत किया गया था, जिस पर मण्डलायुक्त ने आज की बैठक में इन चौराहों के सौन्दर्यीकरण का अनुमोदन किया। उन्होने उरई विकास प्राधिकरण द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यो में गुणवत्तापरक पर विशेष ध्यान देने की जरुरत पर बल देते हुये कहा कि सम्बन्धित विभागों से एनओसी प्राप्त करके मानक एवं गुणवत्ता के अनुसार कार्य साफ-सुथरा होना चाहिए।
बोर्ड में नामित सदस्यों द्वारा माहिल तालाब के सौन्दर्यीकरण पर रु 04 करोड़ धनराशि व्यय के सम्बन्ध अवगत कराया कि इस कार्य में धनराशि के अनुरुप कार्य नही कराया गया है। इस पर मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी जालौन को जांच कराने के निर्देश दिये। बोर्ड के सदस्यों द्वारा राजकीय इन्टर कालेज के पास अवैध अतिक्रमण के सम्बन्ध में अवगत कराया। इस पर मण्डलायुक्त ने सिटी मजिस्ट्रेट/सचिव उरई विकास प्राधिकरण को अवैध अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिये।
उरई विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित चुर्खी बाईपास चौराहे तथा जालौन बाईपास चौराहे को भारी वाहनों से सुरक्षा के दृष्टिगत आरसीसी रिंगबीम एवं बोलार्ड लगाये जाने के सम्बन्ध में अवस्थापना निधि से रोड सेफ्टी के मानकों के दृष्टिगत कार्य सुनिश्चित कराये जाये। इसके साथ ही दुर्घटना की सम्भावनाओं के दृष्टिगत ब्रेकर निर्माण भी आवश्यक है। बैठक में कलैक्ट्रेट के समीप विकास भवन चौराहा का निर्माण, सड़क चौड़ीकरण, जिलाधिकारी आवास से कलैक्ट्रेट गेट तक फुटपाथ का निर्माण कार्य, कालपी बस स्टैण्ड के समीप स्थित पटेल चौक के विकास अन्तर्गत सड़क चौड़ीकरण एवं चुर्खी रोड़ पर पुलिस लाइन के समीप यात्री प्रतीक्षालय के निर्माण कार्य का अनुमोदन किया गया।
चौरसी आवासीय योजना के अन्तर्गत कम्पाउण्ड वॉल/बाउण्ड्री वॉल का निर्माण कार्य, भूखण्ड एवं पार्क में मिट्टी भराई का समतलीकरण, पार्को में लोहे के गेट एवं ग्रिल लगाने, जलापूर्ति हेतु ओवर हैड टैंक सहित अन्य कार्य, विद्युतीकरण सम्बन्धी कार्यो को कराने के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने कहा कि योजना के आंतरिक विकास सम्बन्धी सभी कार्य पहले से ही प्रस्तावित होने चाहिए। इसके अन्तर्गत निर्माण होने वाले आवासों के लिये भविष्य में अतिरिक्त मूलभूत आवश्यकताओं के दृष्टिगत जगह की उपलब्धता बनी रहे। उन्होने होने वाले निर्माण कार्यो में गुणवत्तापरक कार्य सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत प्रस्तावित बजट का अवलोकन करते हुये निर्देश दिये कि आय पक्ष को और अधिक मजबूत बनाये जाने की जरुरत है और आय-व्यय में अधिक अन्तर न हो, यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि आय के स्रोत बढ़ाने हेतु दुकान, शॉपिंग कम्प्लैक्स, पार्किग हेतु स्थल चयन कर आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होने मुख्य मार्गो से सटे भवनों के अग्रभाग का कलर एक ही रंग में करवाने का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया। मण्डलायुक्त ने उरई विकास प्राधिकरण के कार्यो की समीक्षा करते हुये कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये। सचिव द्वारा प्राधिकरण की आवासीय, व्यवसायिक योजनाओं तथा लेण्डबैंक (पूलिंग) के सम्बन्ध में अवगत कराया गया, जिस पर मण्डलायुक्त ने कहा कि प्राधिकरण को अपनी आय बढ़ाने के लिये ऐसे स्थलो को चिन्हित करना होगा।
बैठक में उरई विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष/जिलाधिकारी जालौन प्रियंका निरंजन, अपर आयुक्त प्रशासन प्रमिल कुमार सिंह, सचिव/नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार शुक्ला, वरिष्ठ कोषाधिकारी/मुख्य लेखाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त निदेशक पेंशन रामपाल, परियोजना प्रबन्धक जल निगम रोहित चौरसिया, ईओ नगर पालिका विमलापति, बोर्ड के नामित सदस्य ब्रजभूषण सिंह मुन्नू, अनिल यादव सहित उरई विकास प्राधिकरण के अधिशाषी अधिकारी, सहायक अभियंता एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।