कृषि विभाग में सिंगल विंडो स्थापित करने के निर्देश,सभी जानकारी सिंगल विंडो पर मुहैया कराई जाएं
किसानों को औषधि खेती की ओर ले जाने के प्रयासों में तेजी लाएं ताकि उनकी आय दोगुनी हो
किसान मशरूम की खेती को अपनायें, उद्यान विभाग द्वारा योजनांतर्गत अनुदान का लाभ प्राप्त होगा
प्रत्येक गांव में कृषि विभाग तैयार करेगा वॉल,जिसमें कृषि विभाग सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की मिलेगी किसानों को जानकारी
वैज्ञानिकों के प्रदर्शन को किसानों के खेत तक पहुंचाएं
‘‘नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एण्ड टेक्नोलॉजी’’ के शासी निकाय एवं ’’राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन’’ की जिला क्रियान्वयन समिति की बैठक अध्यक्ष जिला पंचायत पवन कुमार गौतम की अध्यक्षता में विकास भवन, सभागार झॉसी में आयोजित की गयी।
विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गौतम ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि हम किसानों को आधुनिक तकनीकी की जानकारी देते हुए उन्हें खेती कार्य में आय बढ़ाने के लिए सहयोग करें। उन्होंने कहा कि योजनांतर्गत किसानों को प्रशिक्षण उनको योजनाओं की जानकारी दी जानी है, इसके साथ ही किसानों की क्षमता विकास के अंतर्गत किसानों को विभिन्न विश्वविद्यालयों में भ्रमण,मेला आदि आयोजन के माध्यम से उन्हें नई-नई तकनीकी की जानकारी भी उपलब्ध कराई जानी है।उन्होंने कहा कि ऐसे किसानों को आगे लाया जाए जो जानकारियां प्राप्त करने के बाद अपने क्षेत्र के अन्य किसानों को भी उक्त जानकारी उपलब्ध कराएं ताकि उनका भी कृषि क्षेत्र में विकास हो सके।
अध्यक्ष जिला पंचायत पवन कुमार गौतम ने कहा कि कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किए गए प्रदर्शन की जानकारी किसानों को उनकी खेत तक ले जाएं ताकि किसान उनका उपयोग करते हुए खेती में लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने कृषि विभाग के घटक अधिकारियों से भी कहा कि किसानों को औषधीय खेती की ओर आकर्षित करें क्योंकि इसमें लागत कम और मुनाफा अधिक है।
विकास भवन में आयोजित “नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एंड टेक्नोलॉजी” एवं “राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन” योजना अंतर्गत आयोजित शासी निकाय की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार ने कहा कि कृषि विभाग मैं सिंगल विंडो स्थापित किया जाए इस एकल विंडो में किसान को जानकारियों के साथ उनकी समस्याओं का भी निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में एक वॉल का निर्माण कराया जाएगा,जिसमें कृषि विभाग की योजनाओं के साथ ही विभिन्न विभागों की लाभकारी योजनाओं की जानकारी चस्पा की जाएगी। बैठक में उन्होंने किसानों को स्ट्रॉबेरी की खेती में आगे आने की लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए और कहा कि उद्यान विभाग द्वारा स्ट्रॉबेरी की खेती में अनुदान का लाभ उठाएं।
बैठक में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन/राष्ट्रीय सत्त मिशन योजना/राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन/सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना एवं प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन (एग्री जंक्शन-वन स्टाप शॉप) योजना वर्ष 2020-21 में कराये गये कार्यो की विस्तृत समीक्षा की गयी तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना वर्ष 2021-22 की कार्ययोजना रुपये 5.39 करोड़, सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना वर्ष 2021-22 की कार्ययोजना रुपये 1.50 करोड़, राष्ट्रीय सत्त मिशन योजना योजना वर्ष 2021-22 की कार्ययोजना रुपये 0.37 करोड़ एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना वर्ष 2021-22 की जिला कृषि कार्य योजना रुपये 2.36 करोड़ तथा 373 अग्रणी कृषकों का अनुमोदन किया गया। उक्त सभी योजनाओं के साथ-साथ सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनन्तर्गत पूर्व में गठित रणनीतिक अनुसंधान एवं प्रसार योजना (एस0आर0ई0पी0) में कृषि एवं सहयोगी विभागों से सम्बन्धित गैप्स को दूर करने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों के संचालन/इन्टरवेन्शन के फलस्वरुप वर्तमान में उन गैप्स के स्तर अथवा नये चिन्हाकिंत गैप्स को सम्मिलित करते हुये की रणनीति पर भी विस्तृत चर्चा की गयी।
बैठक का संचालन उप कृषि निदेशक के के सिंह ने किया।
इस मौके पर परियोजना प्रबंधक उपेंद्र पाल सीवीओ डॉक्टर वाईएस तोमर निदेशक उद्यान विनय कुमार यादव एलडीएम अरुण कुमार विषय वस्तु विशेषज्ञ दीपक कुशवाहा अनिल कुमार लल्ला सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।