बहुचर्चित एसिड अटैक में एक औऱ अभियुक्त को जालौन पुलिस ने किया गिरफ्तार,रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी
जालौन i पुलिस अधीक्षक जालौन रवि कुमार के कुशल निर्देशन में गठित स्पेशल टीम, थाना कोंच पुलिस एवं एसओजी व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा मिली बड़ी सफलता।
थाना कोंच क्षेत्रान्तर्गत 21 सितम्बर में हुयी थी कोरोसिव कैमिकल अटैक की सनसनीखेज बारदात।
25000₹ का इनमिया अभियुक्त है रिषभ उर्फ अमित यादव।
साथ ही घटना में प्रयुक्त नई अपाचे बाइक व 10000 रुपये भी किये बरामद।