दो अंतरराज्यीय शातिर लुटेरों को गोहन पुलिस ने किया गिरफ्तार
जालौन की गोहन थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना क्षेत्र के सरावन गांव में लूट और चोरी करने के इरादे से घूम रहे 2 शातिर अभियुक्तगण को 2 अदद तमन्चा मय कारतूस व चोरी करने के औजार के साथ गिरफ्तार किया है दोनों अंतरराज्यीय शातिर चोर है। जिनके ऊपर भिंड ,दतिया जिले में कई मुकदमे दर्ज है गोहन पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है ।सफलता प्राप्त की है ।
पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने पुलिस लाइन में खुलासा करते हुए बताया थाना क्षेत्र गोहन के ग्राम सरावन मे उर्मिला गेस्ट हाउस के पास से बीती देर रात 2 बजे गिरफ्तार किया गया ।
जिले में लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिससे संदिग्ध व्यक्ति, लुटेरे ,वाहन चोर वांछित अपराधियों को पकड़ा जा सके इसी क्रम मे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ के कुशल नेतृत्व में थाना गोहन पुलिस टीम द्वारा अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त अभियुक्तगणों को अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार किया गया पकड़े गए अभियुक्त अरविन्द कुशवाहा और दीपू कुशवाह थाना लहार जनपद भिण्ड के रहने वाले है पूछताछ पर अभियुक्तयो ने बताया कि हम लोग इन बरामद औजारों से ताला तोड़कर व खोलकर घरों से चोरी करते हैं। इसके पूर्व अन्य सीमावर्ती जनपदों में अनेक चोरी,लूट व टप्पेबाजी की घटनाएं की हैं।