• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पति सास और बुआ के द्वारा मेहला के साथ की गई मारपीट और रुपयों की मांग महिला ने लगाई समथर पुलिस से न्याय की गुहार

पति सास और बुआ के द्वारा मेहला के साथ की गई मारपीट और रुपयों की मांग महिला ने लगाई समथर पुलिस से न्याय की गुहार

 

समथर थाना क्षेत्र में पति, सास और बुआ के द्वारा महिला के साथ की गई मारपीट और रुपयों की मांग महिला के द्वारा मांग पूरी ना करने पर उक्त लोगों के द्वारा मारपीट कर किया घायल पीड़ित ने दी स्थानीय पुलिस को तहरीर पुलिस मामले की जांच में जुटी मामला ग्राम लोहागढ़ कहां है जहां पीड़ित प्रियंका के द्वारा समथर पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी शादी मोठ तहसील क्षेत्र के ग्राम टांडा में हुई थी शादी के 1 साल बाद पति अजय कुमार और सास प्रभा देवी और बुआ मीना निवासी ग्राम छानी कोतवाली (जालौन) व मुन्नी देवी निवासी ग्राम सतोह थाना एट (जालौन) ने एक राय होकर पीड़ित को अपने मायके दहेज के ₹100000 और लाने के लिए उत्पीड़न करने के साथ में मारपीट करना शुरू कर दिया पीड़ित के पिता का देहांत हो चुका था इसलिए पीड़ित के द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी ना कर पाने पर बीती 23 -9- 21 को पीड़ित के पति अजय ने पीड़ित की ग्राम लोहागढ़ के पास मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए पीड़ित को छोड़कर वापस चले गए पीड़ित ने समथर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई

Jhansidarshan.in