माधौगढ़ (जालौन) – कस्बे में युवाओं की ऊर्जा व जोश को देखते हुए शुक्रवार को मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर प्रभारी शिवेन्द्र सिंह तोमर के संयोजन में हुआ जिसमें करीबन एक सैकड़ा नवयुवकों ने दौड़ में हिस्सा लिया व प्रथम व पंचम स्थान प्राप्त करने वाले युवाओं को पुरुस्कार राशि व सील व मेडल दिया गया दौड़ का आयोजन भाजपा कार्यालय नजदीकी गल्ला मंडी से कैलोर गाँव तक रखा गया इस कार्यक्रम में विधायक मूलचन्द सिंह निरंजन , जिला पंचायत सदस्य पुष्पेन्द्र सिंह , शत्रुघ्न सिंह सेंगर , , ब्लाक प्रमुख चिंतामन दोहरे , नगर अध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता , कैलोर प्रधान प्रतिनिधि विनय प्रताप, ज्योति सिंह, आचार्य तेजस सिंह ,प्रमोद मिश्रा, ब्लाक प्रमुख जालौन रामराजा निरंजन, मनोज शिवहरे, श्याम स्वरूप तिवारी ,सतेन्द भादौरिया अन्य लोग मौजूद रहे।