• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*सदर विधायक और जिलाधिकारी ने वृद्धा आश्रम पहुँचकर बुजुर्गों का किया सम्मान*

सदर विधायक और जिलाधिकारी ने वृद्धा आश्रम पहुँचकर बुजुर्गों का किया सम्मान

अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग ने उरई मुख्यालय के राठ रोड पर वृद्धा आश्रम में कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमे जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने पहुँचकर वृद्धजनों के साथ वहां रहे लोगो को सम्मानित किया कार्यक्रम में वृद्ध दिवस मनाते हुए वृद्धजनों को फल, महिलाओं को साड़ी , पुरुषों को कुर्ता पजामा के साथ मिठाइयां भेंट किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए सदर विधायक ने कहा सभी लोग बच्चों में अच्छे संस्कार दें जिससे ऐसे वृद्धा आश्रम की आवश्यकता ही ना पड़े उन्होंने सभी वृद्ध जनों को शुभकामना देते हुए समाज के लोगों से ऐसे लोगों की सेवा करने का आह्वान किया।
जिसने परिवार रूपी बगिया को संवारकर सदाबहार बना दिया, उस बागबान को ताउम्र उचित सम्मान मिले, यह हर किसी की जिम्मेवारी होनी चाहिए। अपनों के बीच हंसते-मुस्कुराते हुए उन्हें जिंदगी के बाकी दिन गुजारने देना चाहिए।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने वृद्धजनों को संबोधित करते हुए भावुक हो गयी और उन्होंने सभी बुजुर्गों से आशीर्वाद मांगा और वादा किया कि वो अब से हर महीने वृद्धजनों के बीच अपना एक दिन व्यतीत करेंगी साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तुंरत सूचित करें जिससे उसका निराकरण तत्काल किया जा सके।

रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in

You missed