झांसी पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही में 5000 लीटर लहन नष्ट,1550 कच्ची शराब बरामद,पांच अभियुक्त गिरफ्तार परवई दाता नगर-neeraj sahu
By
Sep 22, 2021
झांसी पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही में 5000 लीटर लहन नष्ट,1550 कच्ची शराब बरामद,पांच अभियुक्त गिरफ्तार परवई दाता नगर
बुंदेलखंड, झांसी जनपद, महानगर झांसी l पुलिस द्वारा निरंतर अवैध एवं कच्ची शराब पर लगाम लगाने के लिए वचनबद्ध है l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निरंतर अपने अधीनस्थ थाना अध्यक्षों को निर्देशित कर रहे हैं किसी भी तरह से कच्ची शराब पर लगाम लगाई जाए l इसी जहरीली एवं कच्ची शराब पर लगाम लगाने के लिए झांसी महानगर का आबकारी विभाग भी निरंतर कार्यवाही कर रहा है l आज इसी क्रम में रक्सा थाना प्रभारी द्वारा कच्ची शराब के अड्डे पर आबकारी विभाग के साथ मिलकर बड़ी संयुक्त कार्रवाई की झांसी का सबसे बड़ा कच्ची शराब का अड्डा दाता नगर परवई गांव माना गया है l पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही में छापेमारी में बताया गया है कि पुलिस ने दाता नगर में कबूतरों डेरे पर जाकर 5000 लीटर लहन को नष्ट किया और 8 ड्रम में 1500 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की वही 5 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया l गिरफ्तार किए गए लोगों का विवरण इस तरह से बताया गया l सुनीता पत्नी बलवीर कबूतर , हरवंश पत्नी रूप सिंह, रेखा पत्नी वीरन, सुमित बच्चन सिंह सभी निवासी दादा नगर परवई के रहने वाले बताए गए एवं वीरू पुत्र शिव लाल उम्र 28 वर्ष निवासी डेली रक्सा थाना निवासी बताए गए हैं l गिरफ्तार करने वाली टीम में रक्सा थाना प्रभारी राम प्रकाश और उनकी टीम एवं साथ ही साथ अबकारी प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह एवं उनकी टीम द्वारा कार्रवाई की गई l
पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब एवं कच्ची शराब माफियाओं खलबली मची हुई है