ऐसिड अटैक आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दर्पण संस्था ने किया प्रदर्शन, दिया ज्ञापन-रिपोर्ट -रविकांत द्विवेदी
jhansi l कोंच नगर के बीच बाजार में दुकान पर बैठी युवती के ऊपर तेजाब डालने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सामाजिक संस्था दर्पण के प्रबंधक मृदुल दांतरे के नेतृत्व में संस्था के कार्यकर्ताओं व युवाओं ने एक ज्ञापन एसडीएम कोंच अंकुर कौशिक को दिया। दिए गए ज्ञापन में मांग की गई कि असामाजिक तत्वों द्वारा युवती पर तेजाब फैंकने की यह कायराना हरकत की गई है। शीघ्र ही इस काण्ड के दोषियों को पकड़कर कठोर कार्यवाही की जाए। दिए गए ज्ञापन में यह भी कहा गया कि उनकी संस्था प्रशासन का हर सहयोग करने को तैयार है, साथ ही यह भी कहा कि अगर चार दिन के अन्दर दोषियों को गिरफ्तार न किया गया तो दर्पण जन कल्याण समिति धरना प्रदर्शन करेगी ।