प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक 21 सितंबर 2021
——————————
** जनपद में जल संस्थान की वसूली योग्य 487 आरसी जारी,10.27 करोड़ की होगी कुल वसूली
** आरसी से असंतुष्ट हुए उपभोक्ता कलेक्ट्रेट में स्थापित काउंटर पर शिकायत दर्ज कराएं
उपभोक्ताओं की शिकायत का निस्तारण किया जाएग
JHANSI – जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने बताया कि पेयजल आपूर्ति को सुचारू रखने के लिए जल संस्थान को संसाधन उपलब्ध करने में धनराशि की आवश्यकता होती है। जनपद में काफी लंबे समय से उपभोक्ताओं द्वारा जलकर जमा नहीं कराया गया, अतः ऐसे उपभोक्ता जिनके जलकर की धनराशि बहुत अधिक है उन सभी को चिन्हित करते हुए आरसी जारी की गई है, साथ ही सभी से अपेक्षा की गई है कि धनराशि अति शीघ्र जमा कराएं।
उन्होंने बताया कि जनपद में जल संस्थान द्वारा 944 आरसी (वसूली मांग पत्र) जारी किए गए थे जिसमें 18.74 करोड़ की धनराशि की वसूली की जानी थी, परंतु मांग पत्र की जांच कर 457 आर सी (वसूली मांग पत्र) अयोग्य पाए गए, जिसमें 08.47 करोड़ की धनराशि निहित है।
जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने जल संस्थान की (वसूली योग्य मांगपत्र) आरसी 487 के अंतर्गत कुल 10.27 करोड़ की वसूली किए जाने के निर्देश दिए, जल संस्थान की उक्त वसूली में जनपद में अब तक 01.05 करोड़ की वसूली की जा चुकी है।
उन्होंने अवशेष वसूली के लिए नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में दो टीम संग्रह अमीनों की गठित कर वसूली कार्यवाही में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए।