करेंट लगने से राष्ट्रीय पक्षी की मौत-=रविकांत द्विवेदी,जालौन-यूपी
उरई जालौन रोड स्थित बैंक कॉलोनी कालिदास मार्ग पर शिरोमणि प्रजापति के मकान की छत पर विधुत के पोल अधिक झुके होने के कारण तार से करेंट लगा जिससे राष्ट्रीय पक्षी मोर की मृत्यु हो गई सूचना मिलते ही मुहल्ले के राघवेंद्र दीक्षित नवादा, सुनील सिंह राजावत,सत्येंद्र सेंगर सौरभ द्विवेदी आदि मौके पर पहुंचे राघवेंद्र दीक्षित नवादा ने सिटी मजिस्ट्रेट व वन विभाग को सूचित किया और वन विभाग बोहदपुरा स्थित वन दरोगा इस्माइल मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।