नदीगांव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने तेलंगाना में 6वर्षीय बेटी के रेप की घटना को निकाला आक्रोश मार्च,रेपिस्टो के लिये की फांसी की माँग
नदीगांव-नगर नदी गांव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नगर इकाई नदी गांव द्वारा तेलंगाना में 6वर्षीय बेटी के साथ मानवता को तार तार करने वाली घटना के विरोध में नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन रैली निकाली गई जिसमें मुख्य रूप से शशांक चंदेल, हरिओम यादव, वैभव सोनी, अजय सोनी, दिव्यांशु त्रिपाठी, अजय यादव , वैशाली ओझां , अंकित सोनी , लवेश सोनी अयान खान,प्रणव तिवारी अनुष्का शाह दीक्षा गुप्ता चंचल सोनी, राधा सोनी,रोहित सोनी सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे!!