गोहन पुलिस की क्रूरता का अमानवीय चेहरा आया सामने,आपसी विवाद की शिकायत करने गए युवक को पट्टटो से पीट पीट कर किया अधमरा
जालौन के गोहन थाना में तैनात कमल किशोर एस आई ने फल बेचने वाला युवक लड़ाई झगड़े की शिकायत करने को लेकर आया जिसको लेकर एस आई उसकी बात सुनकर भड़क गए और जाति सूचक गालियां देते हुए और पट्टे से बेरहमी से पीट-पीटकर उसको अधमरा कर दिया और उसके पट्टटो से इतना मारा कि युवक की पूरा शरीर नीला पड़ गया और जिससे युवक अधमरा हो गया जिसको लेकर युवक ने थानाध्यक्ष को इस संबंध में जानकारी दी, जनपद में पुलिस की दबंगई आई सामने।
रविकांत द्विवेदी,जालौन-यूपी