• Wed. Jul 9th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सीएम स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सिखाए गए आपदा से बचाव के तरीके-=रिपोर्ट -रविकांत द्विवेदी

By

Sep 20, 2021

सीएम स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सिखाए गए आपदा से बचाव के तरीके-=रिपोर्ट -रविकांत द्विवेदी

जालौन:- कोंच बाढ़, भूकंप, चक्रवात ,अग्निकांड, आकाशीय बिजली, वज्रपात, सर्पदंश, शीत लहर, जैसी आपदाओं से बचाव के लिए और प्राथमिक उपचार के लिए उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा मुख्यमंत्री स्कूल कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यदाई संस्था टाइम्स सेंटर ऑफ लर्निंग के सहयोग से नगर में एस आर पी इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य हरिपति सहाय कौशिक के निर्देशन में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
प्रशिक्षण के पहले दिन प्रशिक्षक संजय उपाध्याय ट्रेनर ने छात्र- छात्राओं को आपदाओं से बचाव के उपाय बताएं एवं फायर सर्विस के अधिकारियों ने अग्निकांड से बचाव का छात्र -छात्राओं को डेमो दिया ट्रेनर संजय उपाध्याय ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए विद्यार्थियों को बताया कि अगर बाढ़, भूकंप, चक्रवात, अग्निकांड, आकाशीय बिजली, वज्रपात, सर्पदंश, शीतलहर जैसी विभिन्न आपदाएं आ जाएं तो सर्वप्रथम आप स्वयं को सुरक्षित करें फिर दूसरे लोगों को सुरक्षित करने के उपाय भी बताएं और छात्र- छात्राओं को आपदा से बचाव पुस्तके चार्ट पेपर एवं आपदा से बचाव के लिए डॉक्यूमेंट्री की सीडी विद्यालय को दी साथ ही विद्यालय में आपदाओं से बचाव के लिए पोस्टर भी लगवाए इस मौके पर विद्यालय के प्रवक्ता रमेशचन्द्र पांडेय,एस. पी. सिंह,नरेंद्र परिहार,कमलेश निरंजन,मैथिली निरंजन,साकेत शांडिल्य,मुक्तेश,अतुल अहिरवार,अग्निशमन प्रभारी,ऊदल सिंह,फायरमैन कवि खान,फायरमैन इमारत लाल सहित विद्यालय स्टाफ आदि मौजूद रहा।

Jhansidarshan.in

You missed