• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*भाजपा सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने एट कस्बे में एट मंडल के 120 से अधिक पदाधिकारियों को किया सम्मानित*

*भाजपा सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने एट कस्बे में एट मंडल के 120 से अधिक पदाधिकारियों को किया सम्मानित*

जालौन के उरई के भाजपा सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने आज उरई तहसील के एट कस्बे में एट मंडल के 120 से अधिक पदाधिकारियों को सम्मानित किया।
एट के श्री गोविंद गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में उरई विधायक गौरीशंकर वर्मा ने एट मंडल के 95 बूथ अध्यक्ष , 17 शक्ति केंद्र प्रभारी, 17 शक्ति केंद्र संयोजक, 16 एट मंडल के पदाधिकारी, सभी 5 मोर्चाओ के पदधिकारियो को सम्मानित किया। इस दौरान जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जिला प्रभारी संजीव श्रंगीऋषि भी उपस्थित रहे। इस दौरान उरई सदर विधायक ने कहा कि बूथ कार्यकर्ता पार्टी की जान होता है और केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों की जानकारी जन जन तक पहुँचाता है। कोरोना काल हो या फिर बाढ़ के हालात कार्यकर्ता ने सभी को मदद की है।
इस दौरान एट मंडल अध्यक्ष बृजेश निरंजन, महामंत्री टिंकू राजपूत, दुष्यंत निरंजन, हरिश्चंद्र सिरोठिया, गुरु प्रसाद शर्मा एवं मंडल के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रविकांत द्विवेदी,जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in