जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक रवि कुमार की अध्यक्षता में कोंच तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी
जालौन l जिलाधिकारी जालौन प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक रवि कुमार की अध्यक्षता में आज तहसील कोंच में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर समाधान किया जाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सभी जनपद स्तरीय अधिकारी जनता की इन शिकायतों का निस्तारण त्वरित एवं समयबद्ध तरीके से एक सप्ताह में कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में यदि कोई समस्या है तो उसका कारण स्पष्ट करते हुए अवगत कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का वरिष्ठ अधिकारी मौके पर जाकर जांच कर गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि यदि संज्ञान में आया के निस्तारण की गुणवत्ता से शिकायत करता संतुष्ट नहीं है या निस्तारण में लापरवाही बरती गई तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी शिकायतकर्ता से फोन पर वार्ता की जाए शिकायत का फीडबैक लिया जाए।उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता संतुष्ट होने पर ही शिकायत का निराकरण किया जाए। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 42 शिकायत प्राप्त हुई जिसमें 05 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। उन्होंने प्रकरणों को निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को शिकायती पत्र इस निर्देश के साथ उपलब्ध करा दिए गए हैं कि उनका निस्तारण एक सप्ताह में कराना सुनिश्चित करेंगे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी कोंच अंकुर कौशिक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र देव शर्मा, तहसीलदार नरेंद्र कुमार, उप कृषि निदेशक आर के तिवारी आदि सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।