जालौन:-रुक रुक हो रही बारिश में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक।
ट्रक की चपेट में आई विद्युत लाइन टूटकर हुई ध्वस्त।
ट्रक पलटने से टूटे विद्युत लाइन के खंभे ।
लगभग दो दर्जन गांव की विद्युत व्यवस्था हुई ठप।
बरसात के कारण विद्युत सप्लाई थी बंद,इसलिए टला बड़ा हादसा।
मौके पर पहुंची राहगीरों और पुलिस ने चालक को निकाला सुरक्षित बाहर।