*24 लाख 96 हजार की लागत से बनेगा उरई का प्रवेश द्वार*
*पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई के नाम से बनाया जाएगा द्वार*
*झांसी से आने वाले लोगों को नहीं भटकना पड़ेगा उरई आने के लिए*
*बड़ा गांव के पास विधायक निधि से उरई विधायक द्वारा बनवाया जा रहा है उरई द्वार*
जालौन के भाजपा के उरई सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा द्वारा जनपद के लोगों के लिये नई सौगात दी गई है। यह सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वे जन्म दिवस के अवसर पर दी गई। विधायक द्वारा 24 लाख 96 हजार की लागत से भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर द्वार का विधिवत भूमि पूजन किया है। देश के पूर्व पीएम भारत रत्न पंडित अटल बिहारी बाजपेई के नाम पर उरई का प्रथम द्वार बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस और भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर द्वार की आधारशिला वेदों मंत्र उच्चारण के साथ उरई के बड़ागांव के पास रखी गई। इस आधार शिला कार्यक्रम में भाजपा विधायक गौरीशंकर वर्मा के साथ भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे। देश- विदेश में अलग पहचान रखने वाले भारतीय जनता पार्टी के पहले प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर इस द्वार का नाम रखा जाएगा। जिसे उरई विधायक गौरी शंकर वर्मा की 24 लाख 96 हजार की विधायक निधि से बनाया जाएगा। झांसी-कानपुर रोड पेट्रोल पंप के पास आज उरई सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा के द्वारा इस द्वार की नींव रखी गई। जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पहले भूमि पूजन किया गया, बाद में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस द्वार की आधारशिला रखने के बाद भाजपा विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि पूर्व पीएम ने सभी धर्मों को एक साथ लेकर चलने वाले थे, देश को विदेश में अलग पहचान दिलाई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर आज इस द्वार की आधारशिला रखी गई है और उन्हीं की याद में यह द्वार बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह द्वार 24 लाख 96 हजार की धनराशि से बनाया जा रहा है, जिसे विधायक निधि से दिया गया है।