• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*रात्रि दो दुकानों के चोर ने तोड़े ताले, सीसीटीवी में हुआ कैद*

*रात्रि दो दुकानों के चोर ने तोड़े ताले, सीसीटीवी में हुआ कैद*

रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी

जालौन में चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है, ताजा मामला नदीगांव क्षेत्र से आया है, जहां बस स्टैंड पर दो दुकानें के ताले तोड़ते हुये एक चोर पकड़ा गया, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इस मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची और जांच करते हुये सीसीटीवी के आधार पर पहचान करते हुये आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया।
मामला नदीगांव बस स्टैंड का है। बताया गया कि सुबह 2 दुकानों के ताले टूटे मिले, जब दुकान में लगे सीसीटीवी को देखा गया तो उसमें गुल्लक तोड़ते हुये एक चोर दिखाई दिया, जिसकी पहचान की गई तो उसकी पहिचान कलूटे पुत्र अशोक कोरी के रूप में हुई, जिस पर कोतवाल आर. के सिंह को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और सीसीटीवी के आधार पर उस चोर को गिरफ्तार कर लिया।
बताया गया कि चोर कलूटे नदीगांव में ही पल्लेदारी करता है और नशे का आदी है।

रविकांत द्विवेदी,जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in