• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*बजबजाती नालियां और गन्दगी ही गन्दगी खोल रही ईमानदार बने बैठे नगरपालिका अध्यक्ष की उदासीनता की पोल रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी*

बजबजाती नालियां और गन्दगी ही गन्दगी खोल रही ईमानदार बने बैठे नगरपालिका अध्यक्ष की उदासीनता की पोल रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी

जालौन:-उरई में पिछले दो दिन से रुक- रुक कर हो रही बारिश ने पालिका प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है। उरई में जगह जगह नालियां बजबजा रहीं है तो कई जगहों पर गंदगी का साम्राज्य है। गन्दगी के कारण बदबू भी खूब आती है। नगर पालिका अध्यक्ष मस्त हैं और गंदगी चारों ओर जबरजस्त है। कहने वाले कई हैं लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है। नगर पालिका अपने कार्यों के प्रति बिल्कुल भी गंभीर नहीं दिख रही है। नगरवासियों ने भी पालिका के प्रति उदासीनता बरतने का आरोप लगाया है और कहा कि यह गन्दगी ही पालिका प्रशासन के स्वच्छ उरई सुन्दर उरई बनाने की पोल खोल रही है। नागरिकों ने बताया कि अगर जल्द ही साफ सफाई न करवाई गई तो घातक बीमारियां भी पैर पसार सकती हैं इसमें कोई सन्देह नहीं है। नागरिकों ने साफ-सफाई कराए जाने की मांग जिलाधिकारी जालौन से की है।

Jhansidarshan.in