वर्चुअल तरीके से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया सड़कों का लोकार्पण
यूपी सरकार ने प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए 15 सितंबर से विशेष अभियान चलाया है, इसका शुभारंभ आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल तरीके से जालौन में भी किया है। वर्चुअल संवाद के तहत मुख्यमंत्री ने जालौन की 15 सड़कों का शिलान्यास भी किया है। बता दे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जनपद के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर 21 तक विशेष अभियान चलाया जाए जिससे गड्ढा युक्त सड़कों का भराव हो सके और सड़के बेहतरीन हो सके जिससे किसी को भी यातायात की असुविधा न हो सके। इसी क्रम में आज एनआईसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जालौन के जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के साथ वर्चुअल संवाद हुआ इस वर्चुअल संवाद के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद की 15 सड़कों का लोकार्पण किया। यह लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्चुअल तरीके से उरई जिला पंचायत सभागार में किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री ने जिला पंचायत की पांच सड़क तथा जनपद की 10 अन्य सड़कों का लोकार्पण किया लोकार्पण के दौरान उरई सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, माधौगढ़ विधायक मूलचंद सिंह निरंजन, कालपी विधायक नरेंद्र पाल सिंह जादौन, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन मौजूद रही। इस दौरान उरई विधायक गौरी शंकर वर्मा ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से प्रदेश में लगातार विकास का काम हुआ है जो सड़क में गड्ढा युक्त थी उनको गड्ढा मुक्त कराने का काम पिछले 4 साल में भी हुआ है और लगातार सड़कों का निर्माण चल रहा है पिछली सरकार में गुंडे माफिया सड़कों में भ्रष्टाचार करते थे लेकिन वर्तमान में बिना भ्रष्टाचार के सड़कों का निर्माण हो रहा है जिस कारण सड़के अभी तक अच्छी बनी हुई हैं।