नवनियुक्त जिला झाँसी प्रभारी भाजपा सलिल विश्नोई का कार्यकर्ताओ ने किया जोरदार स्वागत रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी के कस्बा पूँछ में आज तीन दिन के प्रवास पर झाँसी आये नवनियुक्त जिला प्रभारी भाजपा सलिल विश्नोई का जिले में प्रवेश के पर नेशनल हाइवे स्थित एक स्थान निर्धारित समय पर करीब आधा सैकड़ा गाड़ियों में सवार सैकड़ो कार्यकर्ता एवं जिले के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ द्वारा माला पहना कर मिस्ठान खिला कर जिले में प्रवेश पर भव्य स्वागत किया वही अपने कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाली भाजपा में अनुशासन हीनता को नजदीक से देखा गया जिसमें एक कमरे में बैठे जिला प्रभारी के साथ सेल्फी एवं माला पहनाने के लिए जिला निवासी जिले एवं प्रदेश के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओ को दर किनार कर पहले मुलाकात की होड़ में लगे रहे भारी वाहनों के काफिले के साथ झाँसी के लिए रवाना हुए इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष जमुना कुशवाहा, अरिदमन सिंह, जिनेन्द्र जैन, टीकाराम पटैल, नेहील सिंघई, देवेन्द्र कंसाना, मनीष वर्मा, राजेश सिंह सेंगर, रामराजा राजपूत, अजय शुक्ला, भरत राजपूत, अमित चौरसिया, अशोक दुवे, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।