जर्जर लाइन व्यवस्था से आये दिन बिजली होती है खराब सुबह 4 बजे से खराब लाइन 12 घंटे बाद भी नही हुई सुचारू रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी के कस्बा पूँछ में बेपटरी हुई बिजली व्यवस्था को लेकर उपभोक्ताओं में भारी रोष देखने को मिला जिसमे 33/11 उपकेन्द्र सराय पूँछ में आये दिन बिजली की समस्या से दो चार हो रहे है बही जानकारी के मुताविक 33 हजार लाइन पर आये दिन खराबी के कारण पूँछ क्षेत्र में विजली की आपूर्ति ठप्प पड़ी हुई है 14 सितम्बर को सुबह करीब 4 बजे खराब हुई लाइन को 12 घण्टे बाद भी ठीक नही किया जा सका बुढ़वा मंगल के दिन पूरे दिन खराब रही बिजली से लोग पानी एवं भीषण गर्मी से जूझते रहे।