• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*बड़ामील में निःशुल्क नेत्र शिविर में देखे गए 250 मरीज, 65 का होगा चित्रकूट में ऑपरेशन*

*बड़ामील में निःशुल्क नेत्र शिविर में देखे गए 250 मरीज, 65 का होगा चित्रकूट में ऑपरेशन*

कोंच में एसएन गुप्ता बड़ा मील मील में आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में चित्रकूट के नेत्र विशेषज्ञों द्वारा नेत्र रोगियों को देखा गया और उन्हें आवश्यक परामर्श भी दिया गया व जिन लोगों के आंखों में मोतियाबिंद था उन्हें ऑपरेशन के लिए चित्रकूट निःशुल्क ले जाया गया। नेत्र शिविर के आयोजक सुरेश गुप्ता बाबू जी ने बताया कि इस नेत्र शिविर में 250 लोग देखे गए हैं ब 65 मरीजों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन चित्रकूट में निःशुल्क किये जायेंगे। मोतियाबिंद के मरीजों को कोंच से चित्रकूट निःशुल्क भेजा जाएगा और वहां से कोंच भी निःशुल्क भेजने की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि यह नेत्र शिविर हर माह बड़ा मील में लगाया जाता है।।

Jhansidarshan.in