• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पुलिस मुठभेड़ में आधा दर्जन बदमाश गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में आधा दर्जन बदमाश गिरफ्तार

 

आज़ जनपद जालौन की उरई कोतवाली पुलिस व एस ओ जी टीम तथा सर्विलांस टीम ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर मुठभेड़ में आधा दर्जन बदमाशों को गिरफतार किया है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक जालौन रवि कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उरई नगर क्षेत्र के करमेर बाईपास पर अंडरब्रिज के समीप कुछ बदमाशों की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस,एस ओ जी टीम तथा सर्विलांस टीम ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।
लेकिन पुलिस कर्मियों ने साहस का परिचय देते हुए बदमाशों का मुकाबला किया और फिर आधा दर्जन बदमाशों को गिरफतार किया।
गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से पुलिस को करीब 6 अवैध तमंचे,7 जिंदा कारतूस तथा 6 चले हुए कारतूसों के खोखे बरामद हुए हैं साथ ही बदमाशों के पास से एक बुलैरो गाड़ी और क़रीब 12000 रुपए भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के अनुसार गिरफ्तार किए गए अभियुक्त अंतर्जनपदीय हैं और संगठित गिरोह बनाकर लूट और जघन्य बारदातो को अंजाम देते थे
गिरफ्तार किए गए बदमाशों में से एक बदमाश पर तो करीब 17 मुकदमे अलग-अलग शहरों के थानों में दर्ज है।
फिलहाल पुलिस द्वारा मुठभेड़ में आधा दर्जन बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद समाज के बीच एक सुरक्षा का संदेश गया है।

रविकांत द्विवेदी,जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in