कूँड़ा में स्वर्गधाम व पंचायत भवन के सौन्दर्यकरण का लोकार्पण किया विधायक ने
कोंच विकास खण्ड के ग्राम कूँड़ा में स्वर्गधाम का लोकार्पण विधायक मूलचन्द्र सिंह निरंजन ने किया। वहीं उन्होंने पंचायत भवन के सौन्दर्यकरण उपरान्त लोकार्पण भी किया। विधायक मूलचन्द्र सिंह निरंजन ने कहा कि उत्तर प्रदेश और केन्द्र सरकार दोनों ही विकास कार्य कराने में लगी हुई है और हर क्षेत्र में विकास कार्य कराने में सरकार जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में गांव को शहर से और शहर को महानगर से जोड़े जाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कूँड़ा में स्वर्गधाम में अच्छे मानक के हिसाब से कार्य कराया गया है। पहले लोग काफी परेशान थे, स्वर्गधाम में व्यवस्थाओं का अभाव था लेकिन अब इस स्वर्गधाम में सभी सुविधाएं हो गयी हैं, आगे और भी सुविधाएं इसमें बड़ाई जाती रहेगीं। इस मौके पर ग्राम पंचायत सचिव वसीम खान ने क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र सिंह निरंजन, एडीओ पंचायत नरेशचन्द्र दुबे का माल्यार्पण कर स्वागत किया। वहीं इस मौके पर ग्राम पंचायत सचिव वसीम खान ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाया जाएगा व विकास कार्यों को परबान चढ़ाने का काम ईमानदारी से किया जाएगा। इस मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।