• Wed. Jul 9th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

डेंगू मलेरिया की दवाई का छिड़काव करने वाले सफाई कर्मी एवं उसकी पत्नी के साथ ग्राम के दबंगों द्वारा की गई मारपीट

डेंगू मलेरिया की दवाई का छिड़काव करने वाले सफाई कर्मी एवं उसकी पत्नी के साथ ग्राम के दबंगों द्वारा की गई मारपीट

ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार

गरौठा झांसी
संपूर्ण देश में लगातार चल रहे कोविड-19 की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम एवं नगर पंचायत व शहरों में वैक्सीन का टीका लगवाया जा रहा है जिससे यह बीमारी समाप्त की जा सके किंतु कई राज्यों में डेंगू मलेरिया जैसी घातक बीमारी भी फैली हुई है जिस को रोकने के लिए शासन द्वारा सभी ग्रामों एवं शहरों में दवाई का छिड़काव किया जा रहा है जिससे डेंगू जैसी घातक बीमारी को रोका जा सके इस छिड़काव के लिए ग्रामों में सफाई कर्मियों को तैनात किया गया है जिसके चलते आज ग्राम एवनी में बाल किशन पुत्र पूरनलाल जाति बाल्मिक अपनी पत्नी दुर्गा के साथ मिलकर दवाई का छिड़काव कर रहे थे कि उसी समय ग्राम के ही दबंग टाइप के व्यक्ति उसके पास आए और कहने लगे की यह दवाई मुझे दे दो मैं इस दवाई को जहां हमारे जानवर बधते हैं वहां डालूंगा सफाई कर्मी द्वारा मना करने पर ग्राम के दबंग किस्म के व्यक्ति महेंद्र सिंह पुत्र महेश सिंह व अम्विका प्रसाद पुत्र चंद्रशेखर देवेंद्र पुत्र चंद्रशेखर व चंद्रशेखर पुत्र श्यामलाल निवासी गण एवनी के द्वारा मुझे दवाई को ना देने पर मेरे साथ मारपीट की गई एवं मुझे जाति सूचक शब्दों से गाली गलौज भी की यह सब सुनकर जब मेरी पत्नी दुर्गा मुझे बचाने के लिए हेडपंप से दौड़ती हुई आई तो इन सभी लोगों ने उसके साथ गाली गलौज की एवं मेरी पत्नी के साथ अभद्रता की जिससे उसकी साड़ी फट गई मैंने जब पुलिस को सूचना दी तो पुलिस की सूचना से घबराकर यह लोग वहां से भाग गए और भागते भागते मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये इस घटना की सूचना मैंने आज दिनांक 11, 09, 2021 को लिखित प्रार्थना पत्र थाना तोड़ी फतेहपुर में दिया उसके तुरंत बाद ही मैं अपनी पत्नी के साथ उप जिलाधिकारी गरौठा को मैने शिकायती प्रार्थना पत्र दिया एवं उन्होंने मेरे प्रार्थना पत्र को लेते हुए मुझसे पूरी घटना की जानकारी ली और उसके बाद उपजिलाधिकारी गरौठा ने प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना इंचार्ज तोड़ी फतेहपुर को कार्यवाही करने के लिए आदेशित किया
अब देखना यह है की उप जिला अधिकारी के द्वारा आदेश होने पर थाना इंचार्ज तोड़ी फतेहपुर इन दबंग व्यक्तियों के ऊपर कार्यवाही करते है या नहीं।

रिपोर्ट, सुरेन्द्र तिवारी गरौठा

Jhansidarshan.in

You missed