• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

_*38 साल का शिक्षण सेवाकाल पूरा हुआ, प्रवक्ता/पूर्व पालिका चेयरपर्सन को विद्यालय परिवार ने दी विदाई*_

_*38 साल का शिक्षण सेवाकाल पूरा हुआ, प्रवक्ता/पूर्व पालिका चेयरपर्सन को विद्यालय परिवार ने दी विदाई*_

*कोंच* नगर में बालिका शिक्षा के प्रमुख संस्थान नाथूराम पुरोहित बालिका इंटर कॉलिज में संगीत विषय की प्रवक्ता पूर्व पालिका चेयरपर्सन विनीता सीरौठिया को सेवानिवृत्ति पर विद्यालय परिवार की ओर से भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर विनीता ने कहा, बिना किसी प्रतिफल की लालसा के शिष्य को ज्ञान देना ही एक सच्चे और अच्छे गुरु की पहचान है। उन्हें विद्यालय में घर जैसा प्यार और सम्मान मिला। उनकी सेवा अवधि पूरी हो जाने पर भले ही वह यहां से सेवानिवृत्त हो रहीं हैं लेकिन यह विद्यालय उनकी स्मृतियों में हमेशा रहेगा। विनीता से जुड़ी खास बात यह रही कि इसी विद्यालय में उन्होंने माध्यमिक तक शिक्षा ग्रहण की और इसी को अपना कर्मक्षेत्र बना कर 1983 में अध्यापन कार्य शुरू किया। कोंच पालिका चेयरपर्सन चुने जाने के बाद भी उन्होंने अवकाश नहीं लिया और अपना अध्यापन कार्य पूरी शिद्दत से करती रहीं।
शनिवार को विद्यालय सभागार में संयोजित विदाई कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मंचस्थ रहे विद्यालय के साधिकार नियंत्रक जयदेव नगाइच ने कहा, सरकारी सेवाकाल में एक निश्चित समयावधि के बाद सेवानिवृत्त होना सतत प्रक्रिया है लेकिन सेवानिवृत्ति के बाद भी उसके सेवाकाल के दौरान के आचरण, कर्तव्यनिष्ठता, सेवा परायणता को हमेशा याद किया जाता है। इससे पूर्व विद्यालय परिवार के सदस्यों ने साधिकार नियंत्रक सहित मंचस्थ अतिथियों का स्वागत किया। अवकाश ग्रहण कर रही विनीता सीरौठिया का रोली कुमकुम से तिलक व माल्यार्पण कर स्वागत किया और उन्हें उपहार भेंट किए। अध्यापिका पारुल गोस्वामी व देवयानी याज्ञिक ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार के सदस्यों ने विनीता सीरौठिया को स्मृति चिन्ह भेंट कर ढोल नगाड़ों के साथ विद्यालय से विदाई दी। संचालन अध्यापिका प्रवीणा ने किया व आभार प्रधान लिपिक मुनीश चतुर्वेदी ने व्यक्त किया। इस दौरान सेवानिवृत्त संस्थापक प्रधानाचार्या नीलेश सिंह, कुसुम अवस्थी, रामकली सक्सेना, मालती मिश्रा, राममूर्ति गोस्वामी, रामलली चतुर्वेदी, मरियम बेगम, कामिनी बेगम, नंदिनी गोस्वामी, पुनीता शर्मा, शीला श्रीवास्तव, रेखा अग्रवाल, आसमा बेगम, कुसुम यादव, साधना यादव, प्रेमनारायण, जगदीशप्रसाद, सुरेश गुप्ता, श्रावण, शांति देवी, रामगोपाल पाल, कमलेश, रामसिंह, मौजूदा प्रधानाचार्या प्रेमा मिश्रा, प्रवक्ता गीता श्रीवास्तव, वंदना देवी, मधुसिंह, संजू यादव, संगीता, रेखा शर्मा, अंजू वर्मा, संगीता यादव, पारुल गोस्वामी, कविता पाटकार, देवयानी याज्ञिक, श्वेता राजपूत, ऋतु कौशल, शिवानी, मोहम्मद वसीम सिद्दीकी, सहायक लिपिक देवेंद्र कुमार, नीरज, संजीव, रेखा आदि उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in