चारपाई पर सो रहे 42 वर्षीय व्यक्ति का मिला शव,मृतक की मौत का कारण पता नही चल सका, जांच में जुटी पुलिस
एट (जालौन) एट थाने क्षेत्र के ग्राम इगुइकला में देर रात एक 42 वर्षीय युवक की मौत हो जाने से सारेगांव में सनसनी फैल गयी जानकरी के अनुसार रामसेवक 42 वर्ष पुत्र रामलखन घर के बाहर पशुबाड़े के पास सो रहा था सुबह रामसेवक की पत्नी आयी तो देखा की चारपाई खून से लथपथ और चादर भी लथपथ था जैसे ही उसने चादर हटाया तो जोर से चिल्लाई और बेहोश होकर गिर पड़ी चीख सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए कुछ लोगो ने एट पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही सीओ कोंच राहुल पांडेय , एट थानाध्यक्ष विनय दिवाकर मौके पर पहुंचे, मौके पर फोरेंसिक टीम भी जांच में जुटी हुई हैं म्रतक की मौत किस हथियार से हुई अभी इसकी जांच चल रही हैं।