पर्सनल यूजर आईडी पर रेल ई-टिकटों का अवैध व्यापार करने वाला युवक गिरफ्तार, रेलवे सुरक्षा बल उरई ने दी जानकारी
पर्सनल यूजर आईडी पर रेलवे के ई-टिकटों को बनाकर निर्धारित राशि से 100 से 200 रुपये के अधिक मुनाफे पर टिकट बेचने वाला युवक रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, युवक के पास से लैपटॉप, प्रिंटर और ₹67254 के ई-टिकट की बरामदगी हुई है, पुलिस के मुताबिक युवक ने बताया कि वह तीन से चार पर्सनल यूजर आईडी पर टिकट बना कर यात्रियों को बेचता था व एक टिकट पर ₹100 से ₹200 लेकर मुनाफा कमाता था, सौरभ नाम का यह युवक झांसी के मोंठ का निवासी है और कई दिनों से इस काम को अंजाम दे रहा था। फ़िलहाल रेलवे सुरक्षा बल उरई ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा दिया है।