वैश्य समाज की राजनीतिक भागीदारी के लिए निकलेगी रथ यात्रा-डॉ. सुमन्त
रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी
2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में वैश्य समाज की प्रभावी भूमिका हेतु राजनैतिक अधिकार रथ यात्रा 5 दिसम्बर 21 से निकाली जाएगी। यह बात गहोई धर्मशाला कोंच में पत्रकारों से वार्ता करते हुए अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सुमन्त गुप्ता ने कही। पत्रकारों से वार्ता करते हुए उंन्होने कहा कि यह रथ यात्रा 05 दिसम्बर 21 को मैनपुरी से निकलेगी व इसका समापन 16 जनवरी 2022 को लखनऊ में होगा। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य वैश्य समाज को एक मंच पर लाना है और विधानसभा चुनाव में उनकी राजनीतिक भागीदारी तय कराना है। डॉक्टर सुमन्त गुप्ता ने कहा कि हर राजनीतिक दल यह कहता है कि जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी लेकिन वैश्य समाज की अच्छी खासी आबादी है लेकिन उन्हें जो सम्मान राजनीति में मिलना चाहिए वह नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य राजनीतिक दलों पर दबाब बनाना है कि उनके समाज को भी ज्यादा से ज्यादा टिकट दिए जाएं, जिससे ज्यादा से ज्यादा विधायक वैश्य समाज से निकलकर आएं।