विश्व हिन्दू परिषद का स्थापना दिवस कार्यक्रम नीतिका पैलेस में आज-शिशिर ठाकुर
कोंच में विश्व हिन्दू परिषद का स्थापना दिवस कार्यक्रम नीतिका पैलेस में आज 9 सितंबर को होगा। यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक/विहिप के उपाध्यक्ष शिशिर ठाकुर ने दी। शिशिर ठाकुर ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद का स्थापना दिवस कार्यक्रम नीतिका पैलेस (लंकेश्वर मंदिर धनुतालाब के पास) आयोजित किया जा रहा है। आयोजित कार्यक्रम आज 9 सितंबर को शाम 4 बजे से शुरु होगा। जिसमें वतौर मुख्य अतिथि जिला प्रचारक यशवीर जी मौजूद रहेंगे। उन्होंने विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल नगर / प्रखंड (ग्रामीण) ईकाई सहित सभी हिन्दू संगठनों से आयोजित कार्यक्रम में समय से आने की अपील की।