सफाई नायक अमित कुमार ने बाजार में चलाया सफाई अभियान, कीटनाशक का भी हुआ छिड़काव
कोंच में नगर पालिका परिषद के सफाई नायक अमित कुमार के द्वारा नगर के बाजार में साफ सफाई करवाई गई व कीटनाशक दवा का भी छिड़काव किया गया। सफाई नायक अमित कुमार की मौजूदगी में पालिका के सफाई कर्मचारियों ने कोंच के मुख्य बाजार में बेहतरीन साफ-सफाई की व कीटनाशक दवा का छिड़काव भी किया गया। इस दौरान सफाई नायक अमित कुमार ने बताया कि डेंगू के प्रकोप के चलते साफ-सफाई के साथ कीटनाशक दवा का भी छिड़काव कराया जा रहा है ताकि बीमारी पैर न पसार सके। उंन्होने बताया आज बुधवार बाजार बंदी भी है इसलिए आज युद्ध स्तर पर सफाई कार्य करवाया जा रहा है।