• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

घुसिया चोरी मामले में चोरी के माल सहित दबोचा गया चोर रिपोर्ट – रविकांत द्विवेदी

घुसिया चोरी मामले में चोरी के माल सहित दबोचा गया चोर रिपोर्ट – रविकांत द्विवेदी

कोंच कोतवाली क्षेत्र में अभी दो दिन पूर्व ग्राम हुई चोरी के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चोरी के माल सहित चोर को भी गिरफ्तार कर लिया है।
कोंच कोतवाली क्षेत्र में अभी लगभग दो-तीन दिन पहले ग्राम घुसिया में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे डाला था। इस चोरी की घटना को अंजाम देने वालों का पता लगाने के लिए पुलिस दिन रात एक किये हुए थी।जिसको लेकर पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी का माल व नकदी बरामद कर की है। यह घटना 5-6 सितंबर की रात्रि की थी। जब ग्राम घुसिया के मंगल सिंह पुत्र दयाराम घर में सोने चांदी के जेवर समेत नकदी चोरी की घटना घटित हुई थी। चोरी की घटना को लेकर कोतवाली में मंगल सिंह द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी। जब यह चोरी हुई थी तभी प्रभारी निरीक्षक ने कह दिया था कि चोर दो तीन दिन के अंदर ही पकड़े जायेगें और हुआ भी यही उनकी मेहनत रंग लाई और चोरी का भी मय माल के पकड़ा गया। कोतवाल बलिराज शाही लगातार इस मामले पर अपनी पैनी निगाह बनाये हुए थे। जिसके फलस्वरूप मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घुसिया में दबिश देकर 19 बर्षीय विष्णु वर्मा को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की। जिसमें उसने चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने उसके पास से मंगल सिंह के घर से चोरी किया गया सोने का मंगलसूत्र, दो जोड़ी पायलें, बिछिया आदि जेवर समेत चोरी गए 3 हजार रुपए बरामद किए हैं। वहीं पुलिस ने विष्णु को जेल भेज दिया है। फ़िलहाल इस चोरी की घटना का बहुत ही कम समय में पर्दाफाश कर चोर को जेल पहुचाने के लिए क्षेत्र की जनता प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही की खूब प्रशंसा कर रही है।

Jhansidarshan.in

You missed