डेंगू और बढ़ते बुखार को लेकर जिला प्रशासन सजग , चलेगा डोर टू डोर सर्च ऑपरेशन-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे डेंगू बुखार के मरीजों को देखते हुए आज जालौन जिला प्रशासन सजग हो गया है जिसको लेकर जिलाधिकारी जालौन प्रियंका निरंजन ने विकास भवन ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया डेंगू मलेरिया और अनुभवकारों के लिए मरीजों की पहचान के लिए 7 से 16 सितंबर 21 तक डोर टू डोर सर्वे किया जाएगा जिसमें निगरानी समिति आंगनबाड़ी और प्रधान के साथ मिलकर टीम गठित कर यह काम किया जाएगा इसका मुख्य उद्देश रोगियों को पहचान कर उन्हें उचित उपचार दिया जा सके उसके साथ ही जिलाधिकारी ने बताया डेंगू मलेरिया और कोरोना के मरीजों का सर्वेक्षण करने के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी के निर्देशन में टीम तैयार की जा रही है साथ ही किसी भी व्यक्ति को इस तरह के लक्षण मिलने पर वह कंट्रोल रूम में फोन कर उचित उपचार के लिए संपर्क कर सकता है। सीएमओ जालौन डॉ एन. डी. शर्मा ने बताया मच्छरों के प्रजनन स्थानों को समाप्त करने के लिए अपने घरों के आसपास पानी को इकट्ठा ना होने दें और घर व पानी से भरे बर्तन जैसे कूलर गमले छतों पर रखे पुराने टायर फ्रिज आदि की सफाई नियमित रूप से करते रहें।