धनगर समाज सम्मेलन में एकस्वर में कई धनगर प्रमाण पत्र की मांग कहा कुछ समाज के लोग नही होने दे रहे उद्धार रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झांसी के कस्बा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम फतेहपुर स्टेट में आज धनगर समाज के सम्मेलन का आयोजन धनगर/ पाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी धनगर के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न किया गया जिसमें एक जुट धनगर समाज ने समाज के सभी व्यक्तियों के धनगर प्रमाण पत्र की मांग की कार्यक्रम के पूर्व में मुख्य अतिथि एवं उपस्थित वरिष्ठ पदाधिकारियो का माला पहना कर स्वागत किया गया मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्यों में बताया कि धनगर समाज के हित की बात करेगा समाज उसी का सहयोग करेगा साथ ही बताया कि कुछ समाज के एमपी एवं मंत्रियो की विरोधाभाषी के चलते समाज को अपना हक नही मिल सका धनगर समाज से आगामी 19 सितंबर को लखनऊ दारुलसफा में समपन्न होने बाले कार्यक्रम को लेकर समाज के लोगो से चर्चा करते हुए लखनऊ पहुंचने का आवाहन किया गया शिक्षा महँगी होने के कारण जब तक आरक्षण नही होगा तब तक हमारा बच्चा अधिकारी या डॉक्टर नही हो सकता सभा के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र धनगर जौनपुर, राष्ट्रीय कार्यकारणी प्रवक्ता उमेश पाल कानपुर, प्रदेश अध्यक्ष भानुप्रताप धनगर, प्रदेश महासचिव बिरेन्द्र नाथ गाजीपुर, जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह उज्जैन, संगठन मंत्री रामलखन आजमगर, प्रदेश उपाध्यक्ष स्वारथ मिर्जापुर, ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि सभी समाज जो अलग अलग बटे हुए है बो सभी स्कूल में बच्चों का दाखिला दिलाने के लिए सिर्फ सरनेम में धनगर ही लिखे इस दौरान मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष झांसी देवसिंह, फूलसिंह, हरिसिंह, बलबीर सिंह बाबई, माताप्रसाद, हरचरण, भानपाल, पर्वत फौजी, पवन पाल, राजेंद्र पाल, रामपाल, आदि पाल समाज के युवा व महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जिसकी सराहना राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा की गई।