*जनपद में प्राइवेट कोचिंग संस्थानों में मोटी रक़म लेकर ट्यूशन पढ़ा रहे सरकारी अध्यापकों पर होगी सख्त से सख्त कार्यवाही*
उत्तर प्रदेश में 1 सितम्बर 2021 से लगभग सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक( जूनियर हाईस्कूलों) को कोविड नियमों के साथ खोल दिया गया है, लेकिन फिर भी कई स्कूलों में न तो अध्यपाक पहुँच रहे हैं और न ही बच्चे वहीं अगर जनपद के प्राइवेट कोचिंग संस्थानों की बात की जाए तो वहां सुबह- शाम बच्चों की भीड़ देखी जा सकती है, इनमें से कई कोचिंग संस्थान ऐसे हैं जिनमें सरकारी स्कूलों के अध्यापकों द्वारा बच्चों से मोटी रकम लेकर ट्यूशन पढ़ाई जा रही है जबकि एक सरकारी नियम है जिसके तहत कोई भी सरकारी अध्यापक न तो प्राइवेट कोचिंग संस्थानों में पढ़ा सकते हैं और न ही ऐसे कोचिंग संस्थान खोल सकते हैं, मगर इसके बावजूद जनपद में कई ऐसे कोचिंग संस्थान चलाए जा रहे हैं जिनमें नियमों की अनदेखी कर सरकारी अध्यापकों द्वारा प्राइवेट कोचिंग संस्थानों में बच्चों को पढ़ाया जा रहा है, ऐसे ही अध्यापकों पर अब शिक्षा विभाग एक विशेष कमेटी बनाकर नज़र रखेगा व दोषी पाए जाने पर नौकरी से निलंबित/बर्खास्त भी करेगा।