*कोतवाली गरौठा में कार्यरत हैड मुहर्रर भारत सिंह बने सब इंस्पेक्टर*
रिपोर्ट, कृष्ण कुमार
*गरौठा (झांसी)* गरौठा कोतवाली के ऑफिस में कार्य कर रहे हेड मोहर्रर भारत सिंह की शासन द्वारा हुई पदोन्नति एसआई पद पर आसीन हो जाने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सभाजीत मिश्रा द्वारा उनके कंधे पर स्टार लगाकर दी बधाई। इस अवसर पर समस्त कोतवाली स्टाफ ने उन्हें मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं। तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एसआई बनने पर भारत सिंह के चेहरे पर आई मुस्कान। इस मौके पर एसआई गुलाब सिंह, एसआई सोनपाल सिंह ,एसआई मुकेश कुमार, एसआई सत्यदेव सिंह, एसआई आशुतोष पटेल , एस आई सूर्यकांत त्रिपाठी, दीवान अमर सिंह मुंशी विकास कुमार त्रिपाठी, सिपाही अजीत सिंह, दीपेंद्र कुमार, डबल सिंह, संदीप चाहर ,संदीप कुमार, महिला सिपाही रेशमा यादव, रत्ना सिंह, प्रतिमा, शिवानी, रितु के अलावा कोतवाली का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।