डेंगू से बचाव को बरतें खास सतर्कता
पैरा मेडिकल हॉस्टल किया गया निरीक्षण
घर व आस-पास साफ़-सफाई रखें, पानी एकत्र न होने दें
झाँसी, 1 सितंबर 2021।
बरसाती मौसम में संक्रामक रोगों का खतरा कई गुना बढ़ गया है। जगह-जगह जलभराव व कीचड़ से संक्रामक बीमारियों फैलने का खतरा है। जिसके फलस्वरूप जनपद में डेंगू के मरीजों में भी इजाफ़ा हुआ है। अब तक जनपद में कुल 8 मरीज़ डेंगू के मिल चुके है। बुधवार को पैरा मेडिकल हॉस्टल में मिले डेंगू मरीज़ के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यहाँ निरीक्षण कर लार्वासाइड का छिड़काव करवाया।
नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि मौसमी बीमारियों के साथ कोरोना के संक्रमण और अब डेंगू ने लोगों को असमंजस में डाल दिया है। जिला अस्पताल में डेंगू मरीजों के इलाज के साथ ही गंभीर मरीजों को मेडिकल कॉलेज में उपचारित करने की व्यवस्था है। सीएमओ ने बताया कि बरसाती मौसम में संक्रामक रोगों को लेकर अधिक सतर्कता बरतनी आवश्यक है । इन दिनों वायरल, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया और टायफायड सहित कई प्रकार के बुखार की आशंका लगातार बनी रहती है। साथ ही उल्टी-दस्त, भूख कम लगना, पीला पेशाब आना और पेट से होने वाली बीमारियां भी इस मौसम में प्रमुखता से होती हैं। ऐसे में शुरुआती चरण में ही रोगों के लक्षणों को गंभीरता से लें। यदि आवश्यकता महसूस हो तो फिजिशियन से मिलकर सलाह लेने में देर न करें।
उन्होने बताया जिन क्षेत्रों में डेंगू के मरीज़ मिले हैं वहाँ टीम के जरिये सर्वे करा लिया गया है, जहां जल से भरे पात्रों में लार्वा मिला उनका खाली कराया गया वहीं जहां खाली करने की संभावना नहीं थी तो वहाँ लार्वीसाइड का छिड़काव कराया गया। वहीं अगस्त माह में 17 लोगों को महामारी एक्ट की धारा 188 के अंतर्गत नोटिस दिया गया कि वह अपने घरों में या आसपास पानी को एकत्रित न होने दे। संबन्धित क्षेत्र में जिन लोगों को बुखार आ रहा हैं उनकी रक्तपट्टिका बनाकर जांच के लिए भेजा गया है। वहीं टीम ने जागरूकता के लिए आईईसी का वितरण किया और पोस्टर लगाए हैं।