उत्तर मध्य रेल, झाँसी मंडल से 30 रेल कर्मचारी सेवा निवृत..
झाँसी l आज दिनांक-31.08.2021 को उत्तर मध्य रेल, झाँसी मंडल से 30 रेल कर्मचारी सेवा निवृत हुए। वर्तमान में कोविड-19 की परिस्थितियों के दृष्टिगत कार्यालय में सेवानिवृत्ति समारोह आयोजित नहीं किया जा रहा है I सेवानिवृत्ति होने वाले संबंधित समस्त कर्मचारियों को मंडल कार्यालय में बिना बुलाये हुये समस्त प्रपत्रों को तैयार कर अन्तिम भुगतान रू. 10,05,42,624/- एनईएफटी के माध्यम से किया गया है एवं पी.पी.ओ की प्रति सहित समस्त प्रपत्र संबंधित कल्याण निरीक्षकों के माध्यम से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उपलब्ध कराये जा रहे हैं।