*जालौन, ब्रेकिंग*……
छेड़खानी मामले में पीड़िता ने चौकी इंचार्ज पर लगाए कई गम्भीर आरोप एफआईआर दर्ज न करने व पीड़ित महिला से अभद्र भाषा का प्रयोग कर चौकी से भगा देने का आरोप।
पीड़ित महिला ने सुरही चौकी प्रभारी के बारे में पुलिस अधीक्षक जालौन को बताया और लगाई न्याय की गुहार
एक ओर भारत सरकार/प्रदेश सरकार लगातार महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई योजना चला रही है और महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला हेल्प-डेस्क भी खोली गई लेकिन इन सब पर भारी दिख रहे कोंच सुरही चौकी प्रभारी मदनपाल।
पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि सुरही चौकी प्रभारी कहते हैं कि वह जानते है कि काशीराम कालौनी की लड़की 50-50, 100-100 में हो जाती है लड़कों से सैट।
पीड़िता ने सुरही चौकी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसे न्याय की जगह दुत्कार कर भगा दिया गया।
पहले भी कई लेनदेन के मामलों में चर्चित रह चुके हैं सुरही चौकी प्रभारी मदनपाल, इनके यहां नहीं होता बिना दा.? के कुछ काम।
महिला ने आज जनपद जालौन के मुख्यालय उरई के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार।
देखें पूरी खबर थोड़े समय बाद, हम दिखाएंगे पूरे मामले की कबरेज।
*रिपोर्ट – आर.के. द्विवेदी (रिपोर्टर) जालौ*……🖊️📹