महिला शिक्षा संघ का हुआ गठन। अब महिला शिक्षिका भी उठा सकेगी अपनी समस्याओं के खिलाफ आवाज।
झांसीl महिला शिक्षकों की समस्या उठाने के लिए अभी तक कोई प्लेटफार्म नहीं था परंतु अब महिला शिक्षक संघ गठित हो गया है तो हम महिला शिक्षक अपनी समस्या को पुरजोर तरीके से अधिकारियों के समक्ष रखकर उसका निदान करा सकेंगे, इसी सोच के साथ इस संगठन का गठन हुआ है यह प्रदेश का पहला महिला शिक्षक संघ हैl यह बात प्रेस वार्ता के दौरान संगठन की जिला अध्यक्ष प्रतिमा कुशवाहा ने प्रेस से कहींl उन्होंने कहा कि 8 ब्लॉकों एवं नगर क्षेत्र की शिक्षिकाओं को इस संगठन से जोड़ा जा रहा है, ताकि महिला शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण संगठन के माध्यम से कराया जा सके l उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 2 सितंबर को राजकीय संग्रहालय में जिला स्तरीय मिशन प्रेरणा ई पाठशाला एवं नारी सशक्तिकरण गोष्टी तथा पदाधिकारियों के अधिकार पत्र वितरण समारोह का आयोजन दिन में 2:30 बजे से होने जा रहा है, विगत 3 अगस्त को महिला शिक्षक संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्य के द्वारा लखनऊ में एक विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया था । जिसमें प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार जनपद इकाई गठित कर दी गई है। जल्द ही संगठन विस्तार रूप लेगा 2 सितंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार हरगोविंद कुशवाहा , राज्य महिला आयोग सदस्य डॉ कंचन जायसवाल, सदर विधायक रवि शर्मा, बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा, डाइट प्राचार्य बरुआसागर मुकेश रायजादा ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बेदराम ,जिला प्रोबेशन अधिकारी नंदलाल तथा 8 ब्लॉकों के खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस दौरान महामंत्री दीपा यादव ,संरक्षक बदना अवस्थी, सुनीता कुशवाहा, सुषमा परिहार, किरन लता, सरिता तिवारी, रिजवाना परवीन, संगीता सिंह, रजनी गुप्ता, मनीषा श्रीवास्तव, नंदनी श्रीवास्तव, मंदाकिनी, सुधा वर्मा ,कीर्ति सिंह, रंजना भारती, निम्मी कुशवाह, महिला शिक्षक संघ झांसी की जिला अध्यक्ष प्रतिमा कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।