*ए-भाई ज़रा देख के चलो….उरई जेल रोड पर गड्ढे में फंसी बीजेपी कार्यकर्ता की कार, घंटों की मशक्कत के बाद निकली*
उरई :-गड्डा मुक्त सड़कों का वादा और अब दावा करने वाली बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ताओं की गाड़ियां अब स्वयं सड़क के गड्ढों में फंसने लगीं हैं, जनपद जालौन जहां इस समय सांसद और तीनों विधायक भी बीजेपी पार्टी से हैं उसके बाबजूद भी सालों से उरई नगर की कई मुख्य सड़कें उखड़ी पड़ी हैं जिससे आम जनता को तो परेशानी होती ही है, बल्कि अब स्वयं बीजेपी के कार्यकर्ताओं के लिए भी ये सड़कें अब दुःखदाई हो गई हैं, ऐसा ही मामला बुधवार को देखने को मिला जिसमें बीजेपी के झंडे वाली एक लग्जरी कार जेल रोड पर बने गड्ढे में फंस गई जो कि काफ़ी मशक्कत के बाद क्रेन की सहायता से बाहर निकाली गई। आपको बता दें कि इस समय जनपद के मुख्यालय उरई की व उसके आस पास की कई ऐसी सड़के हैं जो अब बारिश के बाद चलने लायक भी नहीं बची हैं जिससे आय दिन कोई न कोई हादसा होता ही रहता है। इन सड़कों में जेल रोड, झांसी रोड बाईपास व जालौन-कोंच बाईपास की हालत खराब से भी बदतर हो चुकी है।